Saturday, December 6, 2008

जीत-हार के समीकरणों पर चर्चा

राजस्थान राज् के सागवाड़ा में विधान सभा चुनाव के दूसरें दिन शनिवार को भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच दिन भर हार जीत के दावें चलते रहे व समीकरणें बैठाकर आंकड़े निकालने का दौर चला।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कनकमल कटारा व कांग्रेस के सुरेन्द्र कुमार बामणिया के घरों पर भी दिन भर गांवों से आने वाले कार्यकर्ताओं ने अपने गांव की रिपोर्ट देते हुए हार जीत के दावे पेश किए। कार्यकर्ताओं की समिक्षाओं में महिलाओं का सागवाड़ा विधान सभा क्षेत्र में अधिक मतदान होने को भी मुख्य आधार माना जा रहा है। पुरूषों की अपेक्षा करीब 8065 मत महिलाओं के अधिक गिरे। विधान सभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान भाजपा प्रत्याशी कनकमल कटारा के पैतृक गांव फलातेड़ के बुथ नं. 85 पर हुआ जो 85.86 प्रतिशत था वहीं सबसे कम मतदान नगर के बोहरावाड़ी के बुथ नंबर 111 पर 30.74 प्रतिशत मतदान हुआ।

No comments: