Wednesday, December 10, 2008

मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस में घमासान कल

कांग्रेस विधायक दल की जयपुर में कल होने वाली बैठक को लेकर राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो गई है। नेता पद की दौड में सबसे आगे चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिविल लाइंस आवास पर उनके समर्थकों की भीड लगातार बढ रही है तथा निर्वाचित विधायक लगातार उनसे मुलाकात कर रहे है। नांवा से निर्वाचित कांग्रेस के विधायक महेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि अशोक गहलोत हमारे नेता है। कांग्रेस विधायक दल की कल गुरूवार को मध्याहन तीन बजे होने वाली बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह समेत तीन अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे वहीं बैठक में कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी मुकुल वासनिक, सचिव विवेक बंसल भी मौजूद रहेगे। कांग्रेस महासचिव मुमताज मसीह ने कहा कि बैठक में कांग्रेस के निर्वाचित विधायकों तथा कांग्रेस को समर्थन देने का पत्र राज्यपाल को सौप चुके आठ निर्दलीय विधायक उपस्थित रहेंगे। केन्द्रीय पर्यवेक्षक दिग्विजय सिंह निर्वाचित विधायकों से नेता पद के नाम पर राय लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत करायेंगे।

1 comment:

Unknown said...

वेटीकन की क्षत्रप सोनिया जो चाहेगी वही होगा। बाकी कोई कितनी भी चिल्लो-पों कर ले।