Tuesday, December 16, 2008

राजस्थान विधानसभा में समान नाम वाले 34 विधायक

राजस्थान विधानसभा में इस बार करीब एक दर्जन समान नाम वाले 34 विधायक चुने गए है जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल है । तेरहवीं विधानसभा में अशोक नाम के चार विधायक है । इनमें अशोक गहलोत (सरदारपुरा), ÷ अशोक .खंडार. कांग्रेस तथा भाजपा के अशोक परनामी (आदर्शनगर) व अशोक डोगरा (बूंदी) शामिल है । इतनी संख्या में बाबू नाम के विधायक है । कांग्रेस के बाबूलाल नागर (दूदू),÷ भाजपा के बाबूलाल (कठूमर), बाबूलाल खराडी (झाडोल) तथा बाबूसिंह राठौड (शेरगढ़) से चुने गए है । गंगा नाम के चार विधायक कांग्रेस के है । इनमें गंगाजल (सूरतगढ़), गंगासहाय (आमेर) गंगा (िपण्डवाडा आबू ) तथा गंगादेवी (बगरु) से है 1 गजेन्द्र सिंह .वल्लभनगर . कांग्रेस तथा गजेन्द्र सिंह (लोहावट) और अर्जुनसिंह (बासवाड़ा, एवं अर्जुन लाल (िबलाड़ा) से निर्वाचित हुए है ।सदन में शंकर और रामलाल नाम से भी तीन-तीन विधायक होगे । इनमें कांग्रेस के शंकर लाल (चौरासी), शंकर (कपासन), भाजपा के शंकर सिंह (ब्यावर),. ÷ कांग्रेस के रामलाल मेघवाल (जालौर), रामलाल (मांडल), भाजपा के रामलाल गुर्जर (आसींद) शामिल है । कांग्रेस के सुरेन्द्र सिंह (िचतौड़) और सुरेन्द्र कुमार (सागवाड़ा), कैलाश चंद त्रिवेदी (सहाड़ा), कैलाश चंद मीना (मनोहरथाना) तथा भाजपा के कैलाश भंसाली (जोधपुर) भी एक नाम राशि के है । सदन में राजेन्द्र नाम के पांच विधायक होगे । इनमें भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ (तारानगर), राजेन्द्र सिंह (शाहपुरा), कांग्रेस के राजेन्द्र पारीक (सीकर), राजेन्द्र सिंह (बेंगू) तथा बसपा के राजेन्द्र सिंह (उदयपुरवाटी) से निर्वाचित हुए है । रतनगढ़ से भाजपा के राजकुमार रिणवा और बसपा के राजकुमार शर्मा (नवलगढ़) का प्रतिनिधित्व करते है ।

No comments: