Saturday, December 6, 2008

आडवानी और सोनिया से रूस के राष्ट्रपति ने आतंकवाद पर चर्चा की

रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी से भेंट की। बैठक के दौरान आतंकवाद और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई।अंसारी और मेदवेदेव के बीच हुई बातचीत मुख्य रूप से इस पर केंद्रित रही कि द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ कैसे बनाया जाए।दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि भारत और रूस के बीच बेहद दोस्ताना और सहयोगात्मक संबंध हैं, जिसे और प्रगाढ़ बनाने की जरूरत है। सोनिया गांधी के साथ भेंट के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व में भारत की छवि बेहतर बनाने में कांग्रेस पार्टी की भूमिका से वह अवगत हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को रूस आने का निमंत्रण दिया जिसे सोनिया ने स्वीकार कर लिया।आडवाणी और मेदवेदेव के बीच बैठक में दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि मुंबई पर आतंकवादी हमलों ने पूरी दुनिया को चुनौती दी है, जिसका मिलकर सामना करने की जरूरत है।

2 comments:

Anil Kumar said...

चर्चा ही करते रहो.

RAJNITI SAMACHAR said...

बस इनके पास मुंह है कुछ करने का माददा नहीं है अनिल भाइ