Monday, December 15, 2008

प्रधान पद के लिए दौड भाग शुरू

राजस्थान 13 वी विधान सभा चुनावों में डूंगरपुर विधान सभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी व बिछीवाडा प्रधान लालशंकर घाटिया के विधायक चुने जाने के पश्चात अब बिछीवाडा पंचायत समिति का प्रधान का पद किसे सौंपा जाये उसको लेकर संभावित उम्मीदवारों ने कवायदें प्रारंभ कर दी है। इसके संबंध में प्रदेश कार्यालय तक भी समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी जताने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।बिछीवाडा पंचायत समिति में 48 ग्राम पंचायतें है तथा 28 पंचायत समिति सदस्य है तथा वर्तमान में प्रधान की दौड में सुन्दरपुर पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण केटेड तथा पूर्व प्रधान रूपलाल मीणा प्रबल दावेदार है। जिसको लेकर लामबंद्घ हेने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। दोनों सदस्यों को हालांकि अभी तक जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से कोई संकेत नहीं मिला है। लेकिन जिला प्रमुख ताराचन्द भगोरा, जिलाध्यक्ष शंकर यादव, नव निर्वाचित विधायक लालशंकर घाटिया सर्व सम्मति बनाने में लगे हुए है। ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। हालांकि दोनो दावेदार पंचायत समिति सदस्यों ने लगातार सम्पर्क साधे हुए है। और कब पद रिक्त घोषित कर चुनावों की घोषणा होती है उसी आधार पर भावी रणनीति तय होगी।

No comments: