Tuesday, December 16, 2008

एक सिपाही की तरह पार्टी व कार्यकर्ताओं के लिए काम करूंगा : गरासिया

नव निर्वाचित गोगुन्दा विधायक मांगीलाल गरासिया ने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा है कि वे हमेशा एक सिपाही की तरह पार्टी व कार्यकर्ताओं के लिए काम करते रहेंगे । गरासिया ने मंगलवार को अपने विजय जुलूस के अवसर पर गोगुन्दा में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए यह भावना व्यक्त की। चुनावी हैट्रिक बनाने वाले गरासिया ने कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन की सराहना करते हुए कहा कि इस मेहनत के कारण ही यह जीत संभव हो सकी । उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे हमेशा एक आम कार्यकर्ता की तरह सभी के मध्य बने रहेंगे । सभा को सम्बोधित करते हुए गोगुन्दा प्रधान लालसिंह झाला ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी कार्यकर्ताओं ने मेरी लाज रखने जो मेहनत की उसे मैं जीवन भर भुला नहीं पाऊं गा। सभा को जिला प्रमुख केवलचन्द लबाना, बड़गाँव के पूर्व प्रधान किशन त्रिवेदी, गुलाब सिंह राव, युवक कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष नारायण पालीवाल सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया ।इससे पूर्व मांगीलाल गरासिया का भव्य विजय जुलूस निकाला गया । जिसकी शुरूआत बड़गाँव पंचायत समिति मुख्यालय के गांधी चौक से हुई। यहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ गरासिया का भावभीना स्वागत किया । स्वागत रस्म के समय जिला परिषद सदस्य विद्या शर्मा, उप सरपंच बड़गाँव भुवनेश व्यास, सहकारी समिति के उपाध्यक्ष विनय शर्मा, इंटक के मणी भाई, दिनेश श्रीमाली अजय पोरवाल, जगदीश राज श्रीमाली, सुनील शर्मा, किशनलाल सुथार, धनपतराय गुप्ता, रमेश पालीवाल, मोहनलाल शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे । गरासिया का विजय जुलूस यहां से रवाना होकर चिकलवास पहुंचा जहां उम्मेद सिंह राव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ गरासिया का स्वागत किया । इसके पश्चात् विजय जुलूस के मार्ग में लोयरा में गुलाब सिंह राव, सरपंच प्रमिला शर्मा व लक्ष्मण मेघवाल के नेतृत्व में, थूर में रमेश डांगी, रमेश पूर्बिया, पुरालाल डांगी, जालम सिंह व भैरूलाल डांगी के नेतृत्व में, कविता में सरपंच देवीलाल पालीवाल, बरोडिया में सरपंद उदयसिंह, पूर्व सरपंच माना गमेती, ईसवाल में नरपत सिंह झाला, चम्पासिंह व रतनसिंह के नेतृत्व में, कुमावतों का गुड़ा में कानसिंह, लोगर मेघवाल, कड़िया-लोसिंग में भीमराज गमेती, आनंद सिंह, बाबुलाल श्रीमाली, हेमंत श्रीमाली, अम्बालाल गमेती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गरासिया का स्वागत किया। इसके अगले क्रम में पछोकड़ा में तुलसीराम पालीवाल, नाथु गमेती, भुताला में सरपंच अम्बालाल नवलखा, लक्ष्मीलाल जैन व भीमराज मेहता के नेतृत्व में गरासिया का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।गरासिया का विजय जुलूस इसके पश्चात गणेशजी का गुड़ा पहुंचा, यहां गरासिया ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर सफल राजनैतिक भविष्य की कामना की। उसके पश्चात वे अपने समर्थकों के साथ गोगुन्दा के लिए रवाना हुए। गोगुन्दा पहुंच कर विजय जुलूस सभा में परिवर्तित हो गया।

No comments: