Saturday, December 6, 2008

राजस्थान में कांग्रेस बनाएगी सरकार : सारिया खान

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महा सचिव सारिया खान ने मतदान के रूझान को देखते हुए दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस की सराकर बनेगी और बांसवाडा जिले में कांगेस पांच में से कम से कम चार सीटों पर विजयी होगी। उन्हानें मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है तथा विधायक दल के नेता का चुनाव निर्वाचित विधायक करेंगें।श्रीमती खान ने कहा कि वे कांग्रेस की सरकार बनने पर वे इस आदिवासी पिछडे जिले से महिला विधायक को मंत्रिमण्डल में लेने की सिफारिश करेंगीं। उल्लेखनीय होगा कि वागड क्षेत्र से अब तक कोई महिला उम्मीदवार नहीं चुनी गई । यह पहला मौका है जब राहुल गांधी ने युवा व महिला प्रत्याशियों को तरजीह दी व श्रीमती कांता गरासिया गढी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। बांसवाडा लोकसभा क्षेत्र के नौ विधान सभा क्षेत्रों में केवल एक गढी से युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कांता गरासिया चुनाव लड रही हैं।

No comments: