Wednesday, December 17, 2008

चुनाव जीतने के बाद कल्याण सिंह चौहान मत्था टेकने निकले

नाथद्वारा विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को परास्त कर जीत का सेहरा पहनने वाले भाजपा विधायक कल्याण सिंह चौहान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा के रूप में अपनी कुलदेवी आशापुरा माताजी के दरबार (नाड़ोल) में मत्था टेंकने के लिये बुधवार को प्रातः 5 बजे डगवाड़ा से रवाना हुए। आशापुरा माताजी मंदिर में मन्नत पूरी करने के उद्देश्य को लेकर पदयात्रा के रूप में अपने गांव डगवाड़ा से रवाना होकर चौहान कोठारिया, कल्लाखेड़ी, गुडपला, कुंचोली, कूंठश, चिकलवास, सायों का खेड़ा, घाटा, थोरिया, रिछेड़ होकर झीलवाड़ा पहुंचे जहां सैकड़ें कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि विश्राम किया। इस दौरान रिछेड़ में कुम्भलगढ़ पंचायत समिति की प्रधान कमला जोशी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने चौहान का स्वागत किया। इस अवसर पर रामचन्द्र पालीवाल, पं.स. सदस्य हिम्मत कोठारी, रिछेड़ सरपंच नाथूभाई, कुन्दन कोठारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें। चौहान का पदयात्रा मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों तथा भाजपाइयों ने गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।चौहान के साथ पदयात्रा में कूंठवा सरपंच केसरसिंह चुण्डावत, युवा नेता मानसिंह बारहठ, पं.स. सदस्य बलवीरसिंह बारहठ, बागोल सरपंच हिम्मतसिंह चुण्डावत, सत्यनारायण पालीवाल (सालोर), हिम्मतसिंह चौहान, सुरेश आचार्य सहित सैकड़ों कार्यकता मौजूद रहें। चौहान गुरूवार को प्रातः झीलवाड़ा से प्रस्थान कर सायं तक नाड़ोल स्थित आशापुरा दरबार में पहुंच कर मन्नत पूरी करेंगे।

No comments: