Tuesday, December 16, 2008

उप जिला प्रमुख ने दिया इस्तीफा, मन्नत पूरी होने पर परसादी की तैयारी तेज

विधानसभा चुनावों में विधायक के रूप में निर्वाचित होने के बाद उप जिला प्रमुख पुष्करलाल डांगी ने मंगलवार को जिला परिषद से इस्तीफा दे दिया । वर्ष 2005 में हुए पंचायती राज चुनाव में मावली पंचायत समिति क्षेत्र से ओबीसी कोटे से जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के बाद उप जिला प्रमुख पद पर काबिज हुए कांग्रेस के पुष्करलाल डांगी ने मंगलवार दोपहर जिला परिषद पहुंच मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.आर. भाटी को अपना इस्तीफा सौंप दिया । डांगी के इस्तीफा देने से अब उप चुनाव के तहत नए जिला परिषद सदस्य का चुनाव होगा। इसके अलावा यह बात भी स्पष्ट हो गई है कि आने वाले दिनों में जिला परिषद में उप जिला प्रमुख के रूप में एक नया चेहरा सामने आएगा। इस पद के लिए फिलहाल प्रतिपक्ष नेता कचरूलाल चौधरी की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है । अब तैयारी परसादी की : विधायक बनने व जिला परिषद से इस्तीफा देने की कार्यवाही पूरी करने के बाद मावली विधायक पुष्करलाल डांगी अब सांवलिया सेठ के दरबार में परसादी करने की तैयारियों में जुट गए हैं। डांगी ने विधानसभा चुनाव लड़ने टिकिट मिलने व चुनाव में विजय होने की मन्नत पूरी होने पर सांवलिया सेठ के श्री चरणों में शीश नवा कर वहां परसादी करने का व्रत लिया था। यह मन्नत पूरी होने पर डांगी ने परसादी की तैयारियां तेज कर दी है ।

No comments: