Wednesday, December 10, 2008

जातिवाद से समाज टूटता है : अशोक गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां कहा कि जातिवाद का खतरा साम्प्रदायिकता की तरह खतरनाक है।जाति विशेष के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने की मांग के बारे में पूछे प्रश्न पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस को सभी जातियों ने जिताया है लिहाजा इस तरह की बातें समाज को तोड़ने का काम करती है जबकि आज सबसे ज्यादा जरूरत सौहार्द बनाये रखने की है।गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने कभी भी जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिया अलबत्ता उन छोटी जातियों अल्पसंख्यकों को संरक्षण देकर उनका वाजिब हक दिलाने का प्रयास किया है।गहलोत ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने भी जातिवाद को बढ़ावा दिया लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही सौहार्द का वातावरण बनने लगेगा।इधर गहलोत के सरकारी निवास पर कांग्रेस तथा निर्दलीय विधायकों के आने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। 'छत्तीस कौम का नारा है गहलोत हमारा है' नारे के बीच आज आठ जाट विधायकों ने भी गहलोत से मुलाकात करने के बाद जातीय आधार पर मुख्यमंत्री बनाने की मांग को गलत बताया।आठ जाट विधायकों में रामलाल जाट, मंगलाराम, रूपाराम डूडी, रीटा चौधरी, नाथूराम सनोदिया, दिलीप चौधरी, गंगाजल मील तथा महेन्द्र चौधरी शामिल है।

No comments: