Sunday, December 28, 2008

लोकसभा चुनाव मई और जून में होंगे : चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव अगले साल अप्रैल मई में होंगे। उन्होंने कहा, इस बात की काफी संभावना नज़र आ रही है कि चुनाव अप्रेल मई में हों। इस संदर्भ में किए गए सवालों के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि क्या चुनाव अप्रैल-मई में होंगे उन्होंने कहा, मार्च में परीक्षाएं होती हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि चुनाव उसके बाद होने की काफी संभावना है। इस बारे में और पूछे जाने पर गोपालस्वामी ने कहा, मेरे लिए इस विषय पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी। जनवरी के मध्य तक 2009 के लिए मतदाता सूची आ जाएगी। तब हम इस बारे में विचार विमर्श करेंगे।जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के बारे में उन्होंने कहा कि सात चरण में वहां जिस तरह चुनाव हुए उससे वह संतुष्ट हैं। इस राज्य में बड़ी संख्या में मतदाताओं के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बारे में उन्हेंने कहा कि भय के वातावरण की कमी और अच्छा मौसम इसके मुख्य कारण रहे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भाग्य ने भी बड़ी भूमिका निभाई। वहां उग्रवाद में कमी आई और मौसम खुशगवार रहा।

No comments: