Friday, December 12, 2008

शिवराज ने संभाली मध्यप्रदेश की कमान

मध्यप्रदेश के 13वें विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।राज्यपाल डा बलराम जाखड ने जम्बूरी मैदान पर आयोजित भव्य समारोह में करीब चार बजकर 45 मिनट पर चौहान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । राज्य में यह पहला अवसर है कि जब भाजपा ने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की है ।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू , महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार, महासचिव थावरचंद गहलोत, रविशंकर प्रसाद, सचिव प्रभात झा, अनेक केंद्रीय नेता, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा, कैलाश जोशी, सांसद, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे । मंच पर बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों के साधु-संत भी विराजमान थे।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा शासित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खण्डूरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी उपस्थित थे। चौहान ने शपथ लेने के पूर्व वरिष्ठ नेताओं का आर्शीवाद लिया।इसके अलावा राज्य भर से आये हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम विशेष रूप से बनाये गये पांडाल और आसपास के मैदान में उपस्थित था । चौहान समेत वरिष्ठ पार्टी नेता पुष्पों से सजे भव्य मंच पर विराजमान थे।चौहान के शपथ ग्रहण करते ही मैदान भाजपा कार्यकर्ताओं के नारों और हर्ष ध्वनि से आसमान गूंज उठा। भगवा रंग में रंगे वातावरण में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। मैदान में मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं कुर्सियां उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। कुछ उत्साही कार्यकर्ता अतिविशिष्ट व्यक्तियों की दीर्घा में घुस गये । ऐसे उत्पातियों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।चौहान ने आज अकेले ही शपथ ग्रहण की। मंत्रिमंडल का गठन शीघ किया जाएगा।राज्य के संसदीय इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब गैर कांग्रेसी सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आयी है । यह भी एक कीर्तिमान है कि राज्य में पहली बार किसी गैर कांग्रेसी सरकार ने पूरे पांच वर्ष तक शासन चलाया।

No comments: