Sunday, December 21, 2008

सरकार नहीं बनी तो गम न करे लोकसभा में जुटे कार्यकर्ता : कटारिया

राजस्थान के उदयपुर शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनने का गम नहीं पाल अभी से लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाए।कटारिया ने शनिवार को विभिन्न शक्ति केन्द्रों की बैठकों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। कटारिया ने कहा कि शहर सीट पर पार्टी की भारी जीत हमारे लिये चुनौती है इसे बनाये रखने की और दूसरी छः विधानसभा क्षैत्रों में पार्टी को बढत दिलाने की ।भाजपा मिडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि गुलाबचंद कटारिया ने डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी मण्डल के शक्ति केन्द्र की ब्रहमपुरी स्थित बीस भूजा माता मंदिर में वार्ड 47, 48, 50 के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। कटारियां ने कहा कि विकास के साथ प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं का व्यवहार, उसकी छवी, उसका आमजन के साथ जुड़ाव जीत हार का सबसे बड़ा कारक होता है।बैठक में कुंतीलाल जैन, शहर जिला गृहमंत्री लोकेश द्विवेदी, ललित पगारिया, जे.पी. जैन, अर्चना शर्मा, पार्षद मनोरमा गुप्ता, सुरेन्द्र कुमावत उपस्थित थे। इससे पूर्व भीमराव अम्बेडकर मण्डल के शक्ति केन्द्र वार्ड 1, 20, 32 की बैठक देवाली स्थित शम्भुदादा सामुदायिक केन्द्र पर की बैठक में गुलाबचंद कटारिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये लोकसभा चुनावों हेतु कमर कसने की अपील की। बैठक में दिनेश गुप्ता, पार्षद गिरिश श्रीमाली, गजेन्द्र जैन, मण्डल महामंत्री महेश पोरवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: