Thursday, December 11, 2008

आखिर अशोक को ही बनना था मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है। अशोक गहलोत राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। राजस्थान कांग्रेस के विधायक दल ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया है। गहलोत दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालेंगे ।विधायक दल की बैठक में नेता पद के चयन के लिये विधायकों की राय लेने के बाद इस आशय की घोषणा की गई। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक दल के प्रमुख तथा महामंत्री दिग्विजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की घोषणा की । उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी तथा प्रदेश प्रभारी भी उपस्थित थे ।सिंह ने कहा कि नेता के चयन का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को सौंपने के बारे में प्रस्ताव पारित किया गया था । इस बारे में श्रीमती गांधी ने कहा कि विधायकों की राय लेकर नेता का नाम घोषित कर दें । विधायकों ने गहलोत के पक्ष में राय दी हैं, लिहाजा विधायक दल के नेता गहलोत होंगे। बैठक में इससे पहले नेता पद के चयन के लिये श्रीमती सोनिया गांधी को अधिकार देने के सम्बंध में प्रस्ताव पारित किया गया । बाद में लोकतांत्रिक तरीका अपनाते हुये विधायकों की राय ली गई।इससे पूर्व कांग्रेस के विधायकों ने आज यहां विधायक दल के नेता के चयन का अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह और अन्य केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपराह्न लगभग तीन बजे आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया।पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता हेमाराम चौधरी ने यह प्रस्ताव रखा, जिसका अन्य विधायकों ने समर्थन किया। प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक विधायक दल के नेता के चयन का अधिकार सर्वसम्मति से श्रीमती गांधी को सौंपती है। पारित प्रस्ताव के अनुसार श्रीमती गांधी जिसे विधायक दल का नेता घोषित करेंगी, वह सर्वमान्य होगा।कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पारित एक अन्य प्रस्ताव में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए राजस्थान की जनता का आभार व्यक्त किया गया। कांग्रेस ने विश्वास दिलाया है कि वह लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को मजबूत करते हुए जनहित के कार्य करेगी।एक अन्य प्रस्ताव में कांग्रेस को मिले जनादेश के लिए श्रीमती गांधी महासचिव राहुल गांधी और प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह के कुशल मार्गदर्शन के प्रति विधायक दल ने आभार व्यक्त किया।बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में राष्ट्रीय महासिचव र्दिग्विजय सिंह और मुकुल वासनिक, मधुसूदन मिस्त्री, चौधरी वीरेन्द्र सिंह तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. सी पी जोशी उपस्थित थे । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर काफी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।इससे पहले दिग्विजय सिंह तथा अन्य पर्यवेक्षकों ने खासा कोठी में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की । दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परसराम मदेरणा और केन्द्रीय खानमंत्री शीशराम ओला से भी भेंट की।

No comments: