Monday, December 8, 2008

चितोडगढ में भाजपा का सूपडा साफ

राजस्थान 13वें विधानसभा आम चुनाव के लिए सोमवार को स्थानीय शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में की गई मतगणना के बाद जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये है ।जिला निर्वाचन अधिकारी डा. समित शर्मा ने बताया कि जिले के कपासन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के शंकर ने निर्दलीय अर्जुनलाल को 6 हजार 654 मतों से पराजित कर विजय हासिल की । शंकर को 50 हजार 147 एवं अर्जुनलाल को 43 हजार 493 मत मिलें जबकि भारतीय जनता पार्टी की अंजना पंवार को 18 हजार 722, बहुजन समाज पार्टी के दौलतराम को 2 हजार 840, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के मोहनलाल भाम्बी के 2 हजार 574 भारतीय जनशक्ति पार्टी के जीवराज भैय्या को 2 हजार 672, अम्बेडकर समाजवादी पार्टी के रतन को एक हजार 519, अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर) के रूपा उर्फ रूपलाल खटीक को एक हजार 208, निर्दलीय मांगीलाल जाटव को 5 हजार 355 मत मिले । इस विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 28 हजार 530 वैध मत तथा 130 रद्द मतपत्र थे ।उन्होंने बताया कि बेगूं विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के चुन्नीलाल धाकड़ को 643 मतों से पराजित कर विजय हासिल की । इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री सिंह को 59 हजार 106 तथा भारतीय जनता पार्टी के धाकड़ को 58 हजार 463 मत मिलें जबकि बहुजन समाज पार्टी के लक्ष्मण सिंह 2 हजार 568, लोक जनशक्ति पार्टी के विशाल कुमार आंचलिया को 715, भारतीय जनशक्ति पार्टी के सतीश कुमार गौतम को 571, निर्दलीय ओमप्रकाश शर्मा को 587, भंवरलाल को 796, डा. रणजीत सिंह गठाला को 14 हजार 52 एवं सुरेश चन्द्र टेलर को 5 हजार 983 मत मिले । इस विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 42 हजार 841 वैध मत तथा 46 रद्द मतपत्र थे ।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने भारतीय जनता पार्टी के श्रीचंद कृपलानी को 11 हजार 551 मतों से पराजित कर विजय हासिल की । इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री सिंह को 67 हजार 959 तथा भारतीय जनता पार्टी के कृपलानी को 56 हजार 408 मत मिले जबकि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के चांदमल गर्ग को 4 हजार 308, बहुजन समाज पार्टी के शंकरलाल गुर्जर को 2 हजार 944, निर्दलीय अनिल सुखवाल को 2 हजार 252, मुदस्सिर पठान को एक हजार 72 तथा श्यामादेवी नलवाया को 2 हजार 422 मत मिलें । इस विधानसभा क्षेत्र के कुल एक लाख 37 हजार 365वैध मत तथा 153 रद्द मतपत्र थें ।डा. शर्मा ने बताया कि निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उदयलाल आंजना ने भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार नवलखा को 38 हजार 510 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त की । इण्डियन नेशनल कांग्रेस के आंजना को 95 हजार 622 तथा भारतीय जनता पार्टी के नवलखा को 57 हजार 112 मत मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी के रमेशचन्द्र कुमावत को 2 हजार 498, भारतीय जनशक्ति पार्टी के गुणवंतलाल शर्मा को 623, समाजवादी पार्टी के दौरान खां को एक हजार 388 तथा भारतीय बहुजन पार्टी के बाबूलाल मीणा को एक हजार 983 मत प्राप्त हुए । इस विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 59 हजार 226 वैध मत तथा 96 रद्द मतपत्र थे ।उन्होंने बताया कि बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रकाश चन्द्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के भैरूसिंह चौहान को 26 हजार 589 मतों से पराजित कर विजय हासिल की। इण्डियन नेशनल कांग्रेस के चौधरी को 80 हजार 402 तथा भारतीय जनता पार्टी के चौहान को 53 हजार 813 मत मिलें जबकि बहुजन समाज पार्टी के शिव कुमार मालू को 2 हजार 160, भारतीय जनशक्ति पार्टी के हेमेन्द्र महात्मा को एक हजार 172, निर्दलीय दर्शन कुमार जोशी को 2 हजार 42 तथा शंकर सिंह मीणा को 11 हजार 463 मत मिलें । इस विधानसभा क्षेत्र से कुल एक लाख 51 हजार 52 वैध मत तथा 113 रद्द मतपत्र थे ।जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी मुकेश मीणा, एम.आर. रिणवा, अमरसिंह कानावत, मधुसुदन पालीवाल एवं सी.डी. चारण ने अपनी देखरेख में मतगणना करवारकर चुनाव परिणाम घोषित किया ।

No comments: