Sunday, December 7, 2008

विधायक बनने के उम्मीदवारों को आज रात नींद नहीं आएगी

प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों की आठ दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए 33 जिला मुख्यालयों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हर जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों के वोटों की गिनती जिला मुख्यालय पर करने की व्यवस्था की गई हैं। हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना एक हॉल में होगी तथा हॉल में ज्यादा से ज्यादा 20 टेबलें लगाई जाएंगी। किसी भी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना दो हॉलों एवं जगहों पर नहीं की जाएगी। सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि अपनी जरूरत के अनुसार अन्य व्यवस्था की जाए। मतगणना के दौरान हर टेबल पर दो मतगणना करने वाले तथा एक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। मतगणना के 18 से 24 राउंड होंगे तथा प्रदेश का प्रथम परिणाम सुबह 11 एवं साढ़े ग्यारह बजे तक आने की संभावना है। राज्य के अधिकांश चुनाव परिणाम दोपहर दो बजे तक आने की उम्मीद रहेगी। जयपुर जिले के 19 निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में कराने की व्यवस्था की गई हैं। इसके लिए 19 हॉलों में 200 टेबलें लगाई जाएगी। मतगणना के लिए 600 कर्मचारियों को लगाया जाएगा तथा 120 कर्मचारी आरक्षित रहेंगे। जयपुर में तीन स्थानों पर प्लाजमा टी.वी. लगाने की व्यवस्था की गई है, जिन पर चुनाव परिणाम के ताजा नतीजे जनता के लिए दिखाए जाएंगे। प्रदेश में चार दिसम्बर को हुए विधानसभा चुनाव के दौरान फर्जी मतदान एवं वोटिंग मशीनों की गड़बड़ी के कारण रविवार को दो दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में 130 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान हो रहा है। इसके लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग को 24 विधानसभा क्षेत्रों में 130 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान के प्रस्ताव भेजे गए थे। आयोग ने इन केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय किया है। इनमें सर्वाधिक टोडाभीम निर्वाचन क्षेत्र के 37 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। इस क्षेत्र से भाजपा के बागी प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस क्षेत्र में फर्जी मतदान और कुछ जाति विशेष के मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने को लेकर दो दिन से तनाव बना हुआ है। मतदान के दूसरे दिन शुक्रवार को भी मारपीट तथा आगजनी की घटनाओं के बाद टोडाभीम बाजार बंद रहे थे। इसके अलावा करौली में 27, गंगापुर में 11, सवाईमाधोपुर क्षेत्र में आठ, महुवा में आठ, बाड़ी में आठ, फतेहपुर में तीन, बारां अटरू में तीन, बांदीकुई में तीन, दौसा में तीन, माण्डलगढ़ में तीन, धौलपुर में दो, नोखा में दो, मुण्डावर में दो, खंडेला में एक, बिलाड़ा में एक, सांचौर में एक, सिविल लाइन्स में एक, कोटपूतली में एक, कोटा दक्षिण में एक, कोलायत में एक, खानपुर में एक, पुष्कर में एक तथा डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में एक केन्द्र पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय किया गया है। पुनर्मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

No comments: