Monday, December 1, 2008

भाजपा और कांग्रेस एक ही थैली के चटृटे बटृटे : मायावती

उत्तप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और सहयोगी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सभी राजनैतिक दल पिछले 60 सालों से गरीबों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सभी राजनैतिक दल चुनावों के लिए पूंजीपतियों से आर्थिक मदद लेते हैं और सरकार बनाने के बाद उन्हीं लोगों की पैरवी करते हैं जिसका प्रमाण देश में दयनीय हालत के रूप में सामने खड़ा है। आर्थिक मामलों में सर्वसमाज के लोग दुखी नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि कि यदि समस्याओं से छुटकारा चाहते हो तो भाजपा, कांग्रेस व असके सहयोगी दलों को उखाड़ फेंकना होगा। उन्हेंने बताया कि बसपा पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से चलने वाली पार्टी है जबकि अन्य राजनैतिक दल पूंजीपतियों के पिछलग्गू। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्घान्तों को लेकर चलने वाली पार्टी है अतः इस पार्टी से जुड़कर सामाजिक और आर्थिक हालात बदलें। हम स्वार्णो के खिलाफ नहीं ः सभा में उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा की सुप्रिमो कुमारी मायावती ने कहा कि हम स्वर्ण जातियों के खिलाफ नहीं है। बसपा जाति विशेष की पार्टी नहीं है। उन्होंने प्रमाण के रूप में बताया कि राजस्थान में अनेक स्वार्णो को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का फायदा गरीब को मिले इसके लिए हम संकल्पबद्घ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारी नीतियां जाति-धर्म के खिलाफ नहीं है । हम देश में समतामूलक समाज को स्थापित करना चाहते हैं।

No comments: