Sunday, December 21, 2008

दुरू मियां ने अजमेर में की जियारत

राजस्थान राज्य के नवनियुक्त केबिनेट मंत्री एमादुद्दीन अहमद खान उर्फ दुर्रू मियां ने माना कि अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी और जिम्मेदारियों के हिसाब से मंत्रिमंडल में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला। उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार में अन्य अल्पसंख्यक विधायकों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। मंत्री पद की शपथ लेने के दूसरे दिन शनिवार को दुर्रू मियां ने गरीब नवाज की चौखट चूमी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की उम्मीद थी। जहां कमी रही, वहां परिणामों की समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता घोषणा पत्र को लागू करना है। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि सरकारी कोष में धन का अभाव है। इसकी पूर्ति का तरीका खोजा जाएगा। दुर्रू मियां ने कहा कि चुनावों में पार्टी के जिन वरिष्ठ नेताओं को हार का सामना करना पडा। उनकी कमी खलेगी। उन्होंने इस बात इनकार किया कि मौजूदा विधायकों में अनुभव की कमी है। केकडी से कांग्रेस के प्रत्याशी रघु शर्मा के खिलाफ बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया फिर से पार्टी का दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं। सिंगारिया दरगाह जियारत के दौरान दुर्रू मियां के साथ चिपके रहे। उनकी मौजूदगी पार्टी कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बनी रही।

No comments: