Friday, December 19, 2008

कभी कुख्यात रहे विधायक नरेन्द्र कुमार ने हासिल की महावीर पर पीएचडी

कुख्यात विधायक नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ स्निल पांडेय ने महावीर के अहिन्सत्माक उपदेशों पर पीएचडी हास्ला की है। स्निल पांडेय के पीएचडी करने का विषय है महावीर के उपदेश आधुनिक परिप्रेक्ष्य में।अब तक तो स्निल को लोग झगड़ालू दबंग एवं मारपीट करने वाले व्यक्ति के रूप में ही जानते थे। स्ना 2006 में तो वह ही उलझ गया था एवं एक फोटो ग्राफर को जान सो् मारने की धमकी भी दी थी। वहां मुख्यमंत्री नितीश कुमार की एक स्भा चल रही थी। स्भी सो् नीतिश कुमार के निकलते ही किसी् बात को लेकर वह उनसो् उलझ गया था। अभी कुछ दिन पहले की बात है इसी् वर्ष के शुरुआत में वह भोजपुर में एक कोर्ट के जज को ही कोर्ट कार्रवाई के दौरान धमकी दे दिया था। जिस्के बाद कोर्ट की अवहेलना के जुर्म में स्निल को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं उसो् पटना हाईकोर्ट द्वारा तीन महीने कारावासा् की स्जा स्नाई गई थी। हाल ही में उसो् दर्जनों आपराधिक घटनाओं जिस्में हत्या अपहरण व छिनैती के आरोप हैं। पांडे की एक डाक्टर के अपहरण के जुर्म में आजीवन कारावासा् की स्जा स्नाई गई है एवं वह इन दिनो उसी् की स्जा काट रहा है। इस्सो् पहले भी वह कानून के उल्लंघन के जुर्म में दो वर्ष की स्जा काट चुका है। स्निल पांडेय को आरार के वीर कुंवर स्हां विश्वविद्यालय ने महावीर के उपदेशों पर पीएचडी की डिग्री प्रदान की है। विश्वविद्यालय के उप कुलपति डा. रामपाल स्हां ने कहा कि यह घटना कोई पहली घटना जब किसी् आपराधिक पष्ठिभूमि के व्यक्ति ने महावीर के अहिंसा् के उपदेश पर पीएचडी हास्ला किया हो। वहीं स्निल पांडेय के एक परिचित ने कहा है, पांडेय को महावीर के विषय में काफी कुछ जानकारी है। अपने जुबानी (वोखा) परीक्षा के दौरान किया। 25 नवंबर को स्निल ने परीक्षकों को तर्कों के स्था उत्तर देकर स्तुंष्ट किया है। उनके महावीर के उपदेश स्निल पांडेय के आचरण में परिवर्तन ला स्काते हैं। ज्ञात हो कि जेल में स्जा काट रहे स्निल 5 दिन के पेरोल पर थोड़ा गया है। ताकि वह परीक्षा में शामिल हो स्के। विगत 25 दिस्बांर को स्निल ने जुबानी परीक्षा में शामिल हुए थे। स्निल एस्बी कालेज के प्रोफेस्रा रामजी राय के निर्देशन पर पीएचडी की डिग्री हास्ला कर रहे हैं। पिछले पांच दिनों सो् स्निल पेरोल पर छूटकर जेल सो् बाहर है। मात्र खुशी मनाना बाकी है।

No comments: