Sunday, December 21, 2008

शिवराज के मंत्रीमण्डल में पांच नए चेहरों को शामिल किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 कैबिनेट और आठ राज्य मंत्रियों को शामिल करते हुये मंत्रिमंडल का गठन किया, जिसमें पांच नये चेहरे शामिल हैं।चौहान ने पूर्व सरकार के चार कैबिनेट और इतने ही राज्य मंत्रियों को नये मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया है । विवादों के कारण चर्चा में रहे एक पूर्व मंत्री तुकोजीराव पवार को इस बार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलायी गयी है । पूर्व भाजपा सरकार में वह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे । बाइस सदस्यीय मंत्रिमंडल में दो महिलाओं अर्चना चिटनिस और रंजना बघेल को भी स्थान मिला है।सांसद रहते हुये विधानसभा का चुनाव जीतने वाले गौरीशंकर बिसेन और रामकृष्ण कुसमारिया को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि सांसद से विधायक बने एक अन्य नेता सरताज सिंह को मंत्री नहीं बनाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को लक्ष्य करते हुये जमकर नारेबाजी की।नये चेहरों के रूप में कुसमारिया और बिसेन के अलावा कन्हैया लाल अग्रवाल, देवी सिंह सैयाम और हरिशंकर खटीक शामिल हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं।पूर्व सरकार के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री विजय शाह, जेल मंत्री अंतर सिंह आर्य और राजस्व मंत्री कमल पटेल भी तमाम प्रयासों के बावजूद नये मंत्रिमंडल में स्थान नहीं पा सके । कथित तौर संगठन की नाराजगी के चलते यह नेता मंत्री पद पाने में नाकाम रहे।

No comments: