Monday, December 8, 2008

किरण माहेश्वरी सबसे ज्यादा वोटो से जीती, हरिसिंह मात्र 730 पर किए हरि भजन

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव,08 के तहत सोमवार को जिले के चार निर्वाचन क्षेत्रो की कांकरोली के राजकीय बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई मतगणना में तीन निर्वाचन क्षेत्रो भीम, राजसमन्द एवं नाथद्वारा में भाजपा के उम्मीद्वार विजयी रहे जबकि कुम्भलगढ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि भीम विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीद्वार हरिसिंह रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगेस के लक्ष्मणसिंह रावत को 730 मतो से पराजित किया। हरिसिंह रावत को 38 हजार 262 मत मिले जबकि लक्ष्मणसिंह रावत को 37 हजार 532 मत मिले तथा इसी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के जयेन्द्रसिंह को 3 हजार 378, एनसीपी के मीठाराम को 737, सीपीआई के हरिसिंह पिता जालमसिंह को 3 हजार 883, निर्दलीय कैलाश चन्द्र पोखरना को 11 हजार 269, नाथूराम सालवी को एक हजार 63, लाडूसिंह को एक हजार 107, लक्ष्मणसिंह पिता अर्जुनसिंह को 651 तथा हरिसिंह रावत पिता नाथूसिंह निर्दलीय को 3 हजार 329 मत मिले।राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी की उम्मीद्वार किरण माहेश्वरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगेस के हरिसिंह राठौड को 5 हजार 458 मतो से पराजित किया। किरण माहेश्वरी को 54 हजार 275 मत मिले जबकि हरिसिंह राठौड को को 48 हजार 817 वोट मिले तथा इसी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के नोक लाल को 4 हजार 739, सीपीआई के बंशीलाल को एक हजार 998, शिवसेना के छगनलाल जाट को 2 हजार 195, निर्दलीय भंवरलाल को 744 तथा मांगीलाल रावल 2 हजार 423 मत मिले।नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीद्वार कल्याणसिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगेस के सी0पी0जोशी को मात्र एक मत से पराजित किया। कल्याणसिंह चौहान को 62 हजार 216 मत तथा सी0पी0जोशी को 62 हजार 215 वोट मिले तथा इसी विधानसभा क्षेत्र से, सीपीआई के रमेश चन्द्र को 2 हजार 632, बसपा के ललित तिवारी को 609 तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में देवेन्द्र कुमार को 425, रामचन्द्र को एक हजार 251 तथा लक्ष्मीलाल माली को 2 हजार 659 मत मिले।कुम्भलगढ विधानसभा क्षेत्र के इण्डियन नेशनल कांगेस के गणेशसिंह परमार ने भारतीय जनता पार्टी के सुरेन्द्रसिंह राठौड़ को 4 हजार 174 मतो से पराजित किया। गणेशसिंह परमार को 50 हजार 193 मत मिले जबकि सुरेन्द्रसिंह राठौड़ को 46 हजार 19 मत मिले तथा इसी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के चत्रभुज को एक हजार 983, सीपीआई के नारायणलाल जावा को 2 हजार 662 तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में बसन्तीलाल बाबेल को 5 हजार 762 तथा भंवरलाल माली को 2 हजार 799 मत मिले।

No comments: