Monday, December 8, 2008

भाजपा के नंदलाल ने प्रतापगढ से बजाई जीत की बंशी

13वें विधानसभा आम चुनाव के लिये सोमवार को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ में केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक एस. सैल्वा कुमार व राजेशपुरी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डा. पृथ्वीराज की देखरेख में की गई मतगणना में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नंदलाल 13 हजार 883 मतों से विजयी घोषित किये गये है तथा धरियावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नगराज 17 हजार 672 मतों से विजयी घोषित किये गये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी डा. पृथ्वीराज ने बताया कि प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नंदलाल को 65 हजार 134 तथा कांग्रेस के बहादुरलाल मीणा को 51 हजार 291 मतों से किजयी घोषित किये गये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी डा. पृथ्वीराज ने बताया कि प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नंदलाल को 65 हजार 134 तथा कांग्रेस के बहादुरलाल मीणा को 51 हजार 291 मत मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी के गणेशलाल मीण को 6 हजार 13 तथा कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया के कारुलाल मीणा को 5 हजार 334 मत मिले। इस विधानसभा क्षेत्र से कुल एक लाख 27 हजार 772 वैध मत थे। मीणा ने लगातार चौथी बार चुनाव जीत कर चौक्का लगाया है।धरियावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नगराज को 66 हजार 147 तथा भारतीय जनता पार्टी के गौतमलाल के 48 हजार 475 मत मिले जबकि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के कीका को 3 हजार 393, बहुजन समाज पार्टी के केशुलाल को 2 हजार 427, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के जगला को 4 हजार 214, भारतीय जनशक्ति पार्टी के शंकर को 2 हजार 902 तथा निर्दलीय माणिकलाल को 5 हजार 689 मत मिले । इस विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 33 हजार 244 वैध मत थे ।

No comments: