Friday, December 19, 2008

चिकित्सालय में अव्यवस्था के चलते बरस पडे जाडावत

चितौडगढ नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने बुधवार को श्री सांवलिया राजकीय सामान्य चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सालय प्रबंधन को आडे हाथ लिया। जाडावत ने मौजूदा चिकित्सा व्यवस्था एवं विकास की गति पर चिंता जताते हुए एक माह के भीतर चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने बीमार नहीं, स्वस्थ चिकित्सालय की कामना की। शाम को उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर डा.समित शर्मा से भी चर्चा की। चुनाव जीतने के बाद चुनावी घोष्ाणापत्र पर खरा उतरने के लिए जाडावत जनता का दुख दर्द सुनने के लिए बुधवार को सडक पर उतर आए। उन्होंने सर्वप्रथम श्री सांवलिया राजकीय सामान्य चिकित्सालय की सुध ली। जाडावत दोपहर साढे तीन बजे अपने वरिष्ठ साथियों व कार्यकर्ताओं के संग चिकित्सालय पहुंचे। प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. रमेशचन्द्र माहेश्वरी व अन्य चिकित्सक भी वहां आ गए। जाडावत ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विस्तार एवं चिकित्सा सुविधाओं में कमी सामने आने पर चिकित्सकों की क्लास लेने से भी नहीं चूके। लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं ने भी चिकित्सालय में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी। जाडावत ने आम जन को बेहतर सुविधा मिलने और तुरन्त चिकित्सा सुविधा मिलने की जरूरत जताई। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय से स्थानांतरित हो कर गए अनुभवी चिकित्सक व नर्सेज वापस आना चाहेंगे तो उन्हें वह ले आएंगे। जाडावत ने चिकित्सालय को विभिन्न मदों से मिले बजट व सरकारी सुविधाओं की भी जानकारी ली। जनाना चिकित्सालय में भी सुविधाओं को लेकर चर्चा की। तीन माह के दौरान जिले के एक मात्र ए श्रेणी के श्री सांवलिया राजकीय सामान्य चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था का खाका बदल दिया जाएगा। चितौडगढ के नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने बुधवार दोपहर चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

No comments: