Wednesday, December 3, 2008

चुनाव के लिए पास नहीं मिलने पर पत्रकार झल्लाए

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान स्थलों का कवरेज करने के लिये पर्याप्त मात्रा में पत्रकारों के प्रवेश पास नहीं जारी करने पर राजस्थान पत्रकार संघ (जार) ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए इस कदम को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों पर कुठराघात बताया है।इस सम्बन्ध में राजस्थान पत्रकार संघ (जार) के जिलाध्यक्ष जगदीश सोनी ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर नवीन जैन से शिकायत की जिस पर जैन ने बताया कि जिले में समुचित मात्रा में पत्रकारों के पास नहीं बनने के मामले को लेकर उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर से बात की तो उन्हें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, दिल्ली ने जिन नामों पर हरी झण्डी दी उन्हीं पत्रकारों के पास जारी किये है।इस बीच सोनी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी विनोद जुत्शी के कार्यालय, जयपुर में फोन किया तो वहां से सूचना मिली कि पास जारी करने का जिम्मा आयोग के पी.आर.ओ. अरूण जोशी का है जिस पर सोनी ने जोशी से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह गड़बड़ी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से हुयी है। इसलिये पर्याप्त मात्रा में पत्रकारों के पास जारी नहीं हो सके है।

No comments: