Thursday, November 27, 2008

पानी मांगने पर वसुंधरा ने गोलिया चलाई : डॉ गिरिजा व्यास

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. गिरिजा व्यास ने पार्टी प्रत्याशी हरिसिंह राठौड के समर्थन में रेलमगरा में सम्पर्क एवं गिलुण्ड में विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पांच वर्ष के कुशासन में जनता के साथ सरकार ने धोका किया है। पानी मांगने पर गोलियां बरसाई है और कई ट्रस्ट बनाकर लाखें बीघा जमीन हड़प कर बैठे है। जिसका कांग्रेस शासन आने पर जवाब मांगा जाएगा।डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में जो विकास कार्य करवाए गए है उन्हीं को यह भाजपा वाले अपना नाम लगाकर जनता को बता रहे है। राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, सर्व शिक्षा अभियान सहित ऐसी कई योजनाऒं में केन्द्र सरकार ने करोडा रुपए दिए है जो भाजपा सरकार ने हड़प लिए है। डॉ. व्यास ने कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड को सरल सौम्य जागरूक कर्मठ संवेदनशील नेता बताते हुए हन्हें भारी मतों से जीताने का आह्वान आम जनता से किया है। उन्होने कहा कि समय की मांग है कि कांग्रेस का शासन आए आम कार्यकर्ता अपने मतभेद भुलाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीतावें।जिला मीडिया अध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, मदनलाल चौहान, पूर्व प्रधान एवं जिला महामंत्री शांतिलाल कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमजान खां पठान, रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम सालवी, जिला उपाध्यक्ष भैरूलाल जाट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रेलमगरा किशनलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य प्रधान गणेशलाल भील, जिलामंत्री कानसिंह राव, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, भगवतसिंह भाटी, राकेश बिहारी, रमेश पंडित, लालूराम सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। गुड़ से तोला : कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड़ का गुरूवार प्रात: वार्ड 11 जावद मे पहुंचने पर जनता ने ढोल, थाली मांदल एवं फूल मालाऒं से लादकर स्वागत किया। ग्रामवासियें ने कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड को गुड से तोलकर विजय का प्रतीक साफा बंधवाकर गांव के चारभुजा मंदिर में धोक लगाकर विजय का आशीर्वाद दिया। समस्त ग्राम वासियें ने एक मत से वोट देकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने का आश्वासन दिया।स्वागत कार्यक्रम में जिला मीडिया अध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढ्य, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, वरिष्ठ पार्षद मांगीलाल टांक, कांग्रेस नेता मदनलाल पालीवाल, पूर्व नगर उपाध्यक्ष धर्मनारायण पालीवाल, वार्ड अध्यक्ष सोहनलाल पालीवाल, बूथ अध्यक्ष नरेश पालीवाल, ललित लौहार, जयराम लौहार, भैरूलाल भील, रामलाल भील, मोहनलाल सेन, सोहनी देवी, दयाशंकर पालीवाल, जगदीश पालीवाल, प्रहलाद पालीवाल, बबलू पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल, रामप्रताप सालवी, भंवरलाल सालवी, नोजीराम भील सहित सैकडें कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। ब्लॉक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष महेश सेन के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के ब्लॉक पदाधिकारी रामगोपाल तेली, किशन पंवार, मथुरालाल सुथार, अम्बालाल पूर्बिया, देवेन्द्र पूर्बिया, देवीसिंह महात्मा, नरेश गुर्जर, जय उपाध्याय, पारसमल सालवी, जीवराज कुमावत, सागर डांगी आदि ने किरें का ओडा, तासोल, बागुन्दडा, खटामला, सादडा, मादडा, वणाई, मादडरी, कुंवारिया, लालपुर, पीपली आचार्यान, मोही सहित अनेक गांवो का दौरा कर युवाऒं को चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए 29 नवम्बर को नाथद्वारा में राहुल गांधी की सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताऒं के साथ पहुंचने का आह्वान किया। कौम ए मुस्लिम कमेटी कांग्रेस के पक्ष में : कौम ए मुस्लिम कमेटी राजसमन्द की बैठक हुसैनी चौक राजनगर स्थित अन्जुमन भवन में कमेटी के सदर हाजी जमालुदीन मंसूरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कौम ए मुस्लिम कमेटी कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करेगा। बैठक में हाजी निजामुदीन चुडीगर, लतीफ शेख, हाजी जमीलुदीन सिलावट, अख्तर खान पठान, मंजूरूल हुसैन चूडीगर आदि उपस्थित थे।

No comments: