Saturday, November 22, 2008

कपासन में भाजपा को नाको चने चबा देगा बागी प्रत्याशी

चार पंचायत समितियों, 78 ग्राम पंचायतों तथा एक नगरपालिका क्षेत्र में फैली कपासन विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 10 हजार मतदाताओं के मताधिकार से जीत की जंग हासिल करना भाजपा के लिए टेढ़ी खीर दिखाई दे रहा है।भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी जीनगर को मनाने में असफल रही भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता हैं गुरूवार को भूपालसागर कस्बे में जीनगर के चुनावी कार्यालय खोलने के समय उमड़ी भीड़ एवं जीनगर के समर्थकों द्वारा भाजपा को कोसने तथा गुड़ से तोल जीनगर के भव्य स्वागत के संकेत भाजपा के समक्ष मुश्किलें खड़ीकर रहे हैं । इसी दिन राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. गिरिजा व्यास इंका के दिगज नेता एवं निम्का हेड़ा प्रत्याशी उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता में रखे कांग्रेस सम्मेलन में इंकाईयों का जोश एवं टिकट से वंचित कांग्रेस कमियों की एक जुटता एवं शंकर के स्थानीयत्व का मुद्दा, विधान सभा क्षेत्र का सघन जन सम्पर्क भी भाजपा को चुनौती देते प्रतीत हो रहे है। भाजपा को अपने बागी से टक्कर का लाभ कांग्रेस को मिल सकता हैभाजपा की उदासीनता एवं शिथिलता का अनुमान इससे भी लगाया जा सकता हैं कि भूपालसागर क्षेत्र वासी अभी तक भाजपा प्रत्याशी अंजना पंवार से भी नावाकिफ है जबकि अन्य पार्टी उम्मीदवारों के कार्यालय खोल दिये गये व प्रचार अभियान भी गति पर है। बसपा के दोलत राम दायमा का हाथी को भूपालसागर क्षेत्र का रास्ता ही मालूम नहीं लगता है बसपा का अभी तक कोई खास प्रचार प्रसार देखने में नहीं आ रहा है । जन शक्ति पार्टी के प्रत्याशी जीवराज भैय्या भी प्रत्याशी रूप में जनसंपर्क कर रहे है किन्तु साधन संसाधन का अभाव, क्षेत्र में अपनी पुख्ता पहचान केवल पूर्व में जिला परिषद 6 वार्ड के चुनाव लड़ने वाले पराजित प्रत्याशी के रूप में है।

No comments: