Tuesday, November 25, 2008

मुख्यमंत्री काल्पनिक बाते कर रही है : यादव

राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने जनजाति बहुल क्षेत्रों के विकास में दिलचस्पी नहीं दिखाई उसने केवल हवाई घोषणाएं करके जनता को भ्रमित करती रही। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर यादव ने मुख्यमंत्री द्वारा रीछ में दिये भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 5 वर्षे में राज्य में भ्रष्टाचार व घोटालों का साम्राज्य बना रहा, यही नहीं मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत राज्य को मिले धन को अपना गिनाकर केवल चुनावी शगुफा ही बताया।यादव ने कहा कि भाजपा के पांच वर्षो के शासनकाल में वागड क्षेत्र के अस्पतालों की दुर्दशा, शिक्षकों का अभाव, बेहताशा वृद्घि कर बिजली का आम जन से दूर रखा। वही 5 वर्षो तक जनता को निरन्तर बिजली कटौतियों, पेयजल कटौतियों का सामना करना पडा।यादव ने बताया कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, सर्व शिक्षा मिशन, मिड डे मिल योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण याजना, भारत निर्माण योजना, प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत राज्य को मिले धन का मौटेतोर पर दुरूपयोग किया गया। राज्य सरकार रोजगार देने की झुठी बातें करके भ्रम पैदा कर रही है। जब कि ये तमाम कार्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत किये गये है। यादव ने कहा कि प्रदेश में 5 वर्षो के शासन काल में राशन की दूकानें तक नहें खोली गई। उन्होंने कहा कि 5 वर्षो में जितनी बार लाठी, गोली चली व जितने निर्दोष लोगों को मारा गया इतना आजादी के राजस्थान में कभी नहीं हुआ। यादव ने कहा कि जनजाति बहुल क्षेत्रों में भाजपा का सुपडा साफ होते देख मुख्यमंत्री जनता को फिर मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर गुमराह करना चाहती है। किन्तु भाजपा का भ्रम अब राज्य में चलने वाला नहीं है।

No comments: