Friday, November 21, 2008

जीतने के लिए दर-दर भटक रहे मंत्री और पूर्व शासन सचिव

विधानसभा चुनाव के नजदीकी के चलते अब सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी मैदान कूद गए है। साथ ही प्रत्याशियों ने अपनेर्अपने चुनावी अखाड़े में कूदकर चुनावी प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया है। प्रत्याशी क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से रूबरू होकर अपने पक्ष में समर्थन करने की गुजारिश करते दिख रहे है।लावासरदारगढ़ में आमेट कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के समर्थन में पूर्व प्रधान मोहनलाल चन्देल़ ग्रामीण मण्डल महामंत्री हस्तीमल सोनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रावों का खेड़ा़ ओलना का खेड़ा़ सारणिया खेड़ा़ धनकपुरा मूरड़ा़ मारूखेड़ी़ अरणिया क्षेत्र में दौरा कर भाजपा को भारी मतों से जीताने का आहवान किया।वहीं निर्दलीय प्रत्याशी डा। बसन्ती बाबेल ने शम्भुपुरा़ लालू खेड़ी़ गलवा एवं घोसूण्डी ग्रामों में जनसम्पर्क किया।भूपालसागर में निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुनलाल जीनगर ने सदर बाजार अपने चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। इधर भूपालसागर के प्रसिद्ध देवस्थान टाण्डाबावजी में कांग्रेस का सम्मेलन हुआ़ जिसमें राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डा। गिरिजा व्यास ने कपासन के इंका प्रत्याशी शंकर बैरवा के समर्थन में मत करने की अपील की।कार्यक्रम में खास बात यह रही कि कपासन विधानसभा से इंका से टिकिट की दौड़ में रहे कालूराम खटीक र् गंगराऱ नरेन्द्र आर्य र्राशमी़ रणजीत लाटे़ नारायण लाल अपने गिले शिकवें दूर कर एक ही जाजम पर नजर आए और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को विजय दिलाने का संकल्प लिया।आसपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जोरावरसिंह रायकी ने पारड़ा़ जानी पारड़ा सौलंकी़ रायकी़ नोदली सागौटा एवं विजवा माता क्षेत्र के गांवों में तथा डूंगरपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लालशंकर सुथार ने अपनी टीम के साथ पुनाली क्षेत्र के गांवों में जन सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी प्रकृति खराड़ी को विजयी बनाने की अपील की।सलूम्बर के करावली क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा को जिताने का आह्वान किया वहीं इस अवसर पर रघुवीर मीणा ने कहा कि आप सभी एकजुट होकर भाजपा सरकार को हटाकर कांग्रेस का समर्थन कर इस हाथ को मजबूत करे।बेगूं में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह विधुड़ी ने पूर्व विधायक घनश्याम जैन के साथ क्षेत्र के जयनगऱ बादौड़ा खेड़ी़ सेजपुऱ पारसोली क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। यहां झण्डा चौक पर नगर कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।कपासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंजना पंवार ने कार्यकर्ताओं के साथ ताराखेड़ी़ रामाखेड़ा़ कीर खेड़ा़ कोलपुरा़ रोलिया गांव में सघन जनसंपर्क कर प्रचार अभियान का विधिवत आगाज किया। क्षेत्र में जनसम्पर्क कर भाजपा को वोट देकर राज्य में पुनः वसुंधरा सरकार बनाने की अपील की। इधर भाजपा नगर कार्यालय पर विधायक बद्रीलाल जाट़ प्रमोद बारेगामा ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति तय की।गलियाकोट में भाजपा के चितरी शक्ति केन्द्र के अन्तर्गत झौसावा़ भेमई़ भेसरा में बुथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में भाजपा चुनाव मण्डल प्रभारी बद्रीनारायण शर्मा व सह प्रभारी शफी मोहम्मद ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यो का हवाला देते हुए भाजपा प्रत्याशी कनकमल कटारा को भारी मतों से जीताने का आहवान किया।

No comments: