Friday, November 14, 2008

कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने भरा नामांकन

राजस्थान राज्य के राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हरि सिंह राठौड़ शुक्रवार को जुलूस पूर्वक जिला कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान राठौड़ के समर्थक परिसर के बाहर ढोल-नगाड़ों की थाप पर कांग्रेस, सीपी जोशी और राठौड़ के जयघोष लगाते रहे।
केलवा स्थित लालगढ पैलेस से सुबह करीब 10 बजे हरि सिंह अपने कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह राठौड, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, रामलाल पालीवाल, राकेश बिहारी, नरेन्द्र पिंटू सहित समर्थकों के साथ वाहन रैली के रूप में रवाना हुए। केलवा बस स्टेण्ड से राजनगर बस स्टेण्ड पहुंचने तक जगह-जगह लोगों ने माला पहना कर उनका अभिनंदन किया। वहीं मोरचना गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमानजी के दर्शन कर उन्होंने जीत की मनोकामना भी रखी। राजनगर बस स्टेण्ड पहुंचने पर समर्थकों व स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। राजनगर बस स्टेण्ड से समर्थकों के साथ पैदल ही कलेक्ट्रेट परिसर के लिए रवाना हुए। करीब 11 बजे यहां से रवाना हुआ जुलूस दाणी चबूतरा, हुसैनी चौक, किशोरनगर, अदालत परिसर से होते हुए दो घंटे बाद करीब एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंचा। जुलूस के दौरान मार्ग में राठौड़ के समर्थक ही नजर आ रहे थे। वहीं राजनगर क्षेत्र के लोगों ने माल्यार्पण व हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया। जुलूस के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह राठौड, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, रामलाल पालीवाल, राकेश बिहारी, नरेन्द्र पिंटू, रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष कालुलाल रेगर, राजीव ब्रिगेड नगर अध्यक्ष जगदीश चंद्र खटीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैरूलाल जाट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष किशनलाल जाट, रतनसिंह, माधवलाल जाट, सेवादल संगठक गोवर्धनलाल जाट, युकाई ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, जगदीश जाट, रामेश्वर जाट, रतनलाल, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सनाढय, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष युवराजसिंह चौधरी, नगर उपाध्यक्ष भगवतसिंह गुर्जर, सेवादल संगठक अशोक त्रिपाठी, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दूल, नारायण लाल प्रजापत, कांग्रेस नेता राम पालीवाल, मेवाड तेली विकास समिति के अध्यक्ष भंवर लाल, ओबीसी जिलाध्यक्ष नाना लाल तेली, टेकचंद तेली, किशन तेली, लक्ष्मण लाल नुकुम, चारभुजा मंदिर मण्डल केलवा के अध्यक्ष मदन लाल तेली, नारायण गुर्जर, नरेन्द्र पुरोहित, रामचंद्र पालीवाल, शांतिलाल, पन्नालाल, रघुनाथपुरा आदि भी थे। ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, गोविंद सनाढय, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवत सिंह गुर्जर, महेश सेन, रामेश्वर कुमावत, लक्ष्मीलाल कुमावत, हेमंत सिंह राजाव, ब्लॉक युवक महामंत्री गणेश कुमावत, शेषमल कुमावत बहादुर सिंह चारण सहित सैंकड़ों समर्थक मौजूद थे।
दोपहर एक बजे हरि सिंह राठौड़ अपने प्रस्तावकों के साथ रिंटर्निंग ऑफिसर मगन लाल योगी के समक्ष प्रस्तुत हुए और उन्हें नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए करीब दस मिनट तक अंदर रहने के बाद जैसे ही हरि सिंह राठौड़ बाहर आए तो समर्थकों ने द्वारकाधीश की जय, सीपी जोशी जिंदाबाद और राठौड़ की जयघोष की।
बाद में यहां आयोजित बैठक में राठौड़ ने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटने का आह्वान किया।

तब तक नाचती रही : नामांकन दाखिल करवाने आए हरि सिंह राठौड़ के जुलूस के साथ आई तीन महिलाएं कलेक्ट्रेट परिसर में तब तक नाचती रही जब तक राठौड़ नामांकन दाखिल करवा कर बाहर नहीं आ गए। महिलाओं के जोश को देखते हुए युवा कार्यकर्ता भी जयघोष करते हुए उनकी संगत करते हुए थिरकते रहे।

कांग्रेसी टोपी : राठौड़ के साथ समर्थकों में अधिकांश ने कांग्रेसी झण्डे के रंग से मिलती जुलती टोपी और दुप्पटा पहने हुए साथ चल रहे थे। जुलूस के दौरान जब कांग्रेस की जयघोष के नारे लगने लगे तो कई युवा कार्यकर्ता अपनी टोपी और दुप्पटे लहरा कर अपना समर्थन व्यक्त किया।
हर कोई चाहता था सामिप्य : राजनगर बस स्टेण्ड से रवाना होने के बाद जैसे-जैसे राठौड़ के समर्थकों की भीड़ बढती रही वैसे-वैसे उनके पास आने के कई कार्यकर्ता जद्दोजहद भी करने लगे। कलेक्टे्रट परिसर पहुंचे राठौड़ के जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं को राठौड़ से दूर करने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों को मशक्कत भी करनी पड़ी।

No comments: