Thursday, November 20, 2008

आब्र्जवर राजसमन्द पहुचे : चुनावी तैयारियों की समीक्षा की

राजसमन्द। विधान सभा आम चुनाव 2008 मे जिले में निर्वाचनों के पर्यवेक्षण के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्री सीआर चिकमठ कुम्भलगढ़ एवं भीम निर्वाचन क्षेत्र के लिए एवं एएस पटेल राजसमन्द एवं नाथद्वारा निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षण के 19 नवम्बर को राजसमन्द में पहुंच चुके है।
पर्यवेक्षक कुम्भलगढ़ एवं भीम विधानसभा क्षेत्र श्री सीआर चिकमठ सकिZट हाउस के कमरा नं 5 में एवं पर्यवेक्षक राजसमन्द एवं नाथद्वारा निर्वाचन क्षेत्र पटेल सकिZट हाउस के कमरा नं 4 में ठहरे हुए हैं। चिकमठ के फोन नं 02952- 221356 एवं फेक्स नं 02952 -221358 एवं श्री एण्एसण् पटेल फोन नं 02952- 221357 फेक्स 02952 -221358 है।
भारतीय प्रषासनिक सेवा के उक्त दोनो वरीष्ठ अधिकारियों ने गुरूवार को राजसमन्द जिले की सामान्य जानकारी प्राप्त की तथा जिलाधीष कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल मतदान केन्द्रों एवं संवेदनषील केन्द्रों आदि की जानकारी लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की एवं निर्वाचन संबंधित सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पार्टी पदाधिकारी उम्मीदवार एवं सामान्य मतदाता सभी उक्त फोन नम्बर पर सीधे पर्यवेक्षकगणों से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

No comments: