Saturday, November 29, 2008

राजस्थान में कांग्रेस पर गुर्राया गुजरात का शेर

देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश आजाद होते ही एक इच्छा प्रकट की थी कांगेस को खत्म कर दो लेकिन सत्ता के भुखे लोगों ने स्वार्थ के कारण कांग्रेस को जिन्दा रखा । महात्मा गांधी की इच्छा को आपकों पूरा करना है तभी गांधी को सच्ची श्रद्वांजली होगी। यह उदगार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान विधान सभा चुनाव में सागवाडा के भाजपा प्रत्याशी कनकमल कटारा के समर्थन में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए हे।मोदी ने कहा कि कांगेस अब 125 साल की बुढी हो गई है और वर्तमान समय में इसके पास नीति,िनर्णय और नेतृत्व नही है । एसे में कांग्रेस को वापस प्रदेश में लाना विकास के मार्ग को अवरूद्व करना है । मोदी ने अपने 30 मिनट के संबोधन में कांगेस की आंतकवाद पर कमजोर रैवया अपनाने को लेकर कहा की देश के प्रधानमंत्री को आंतकवादी की मोत पर विलाप करने वाली मॉ के आंसू देखकर निंद नही आती है और देश के सुरक्षाकर्मीयों की मोत पर और निर्दोष लोगो की मोत पर चैन से नींद आती है ।सभा को गुजरात के भावनगर विधायक विभावरी बहन दवे ने कहा भाजपा विकास का चित्रकार है जिसने प्रदेश को वसुन्धरा के नेतृत्व में विकास के मार्ग पर आगे बढाया । सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी कटारा ने कहा कि मेने सभी वर्गो को साथ में लेकर कार्य किया है और करूगा । सभा को गुजरात प्रान्त के युवा मोर्चा के प्रदेशा अध्यक्ष जीतू भाई पटेल,बदरीनारायण शर्मा,मणिलाल चावला,बांसवाडा नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा कटारा,सत्यनारायण सोनी,शंकरसिंह सौलकी ,सुरेश फलोजिया सहित कई कार्यकताओं ने संबोधित किया। सभा के पुर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ,छबिलाल पुरोहीत ने नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। सभा का संचालन हरिश पाटीदार ने किया और आभार छबिलाल पुरोहीत ने माना।इस अवसर पर नारायणलाल दर्जी,हेमन्त दादा पाठक,मुरलीधर कोरानी,नरेन्द्र भगत,शैलेष भट्ट,अशोक रणोली,पवित्रा जोशी,आशा पाटीदार,गायत्री पंचाल,जवाहर जोशी,प्रताप बलाई,उायालाल त्रिवेदी,गुजरात के भरतसिंह सहित कई कार्यकता उपस्थित थे।

No comments: