Saturday, November 15, 2008

कांग्रेस व पुलिस के बीच धक्कामुक्की

उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोक पूर्बिया के नामांकन भरने के समय शनिवार को रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में पुलिस व कांग्रेस पदाधिकारियों के मध्य धक्कामुक्की की स्थिति पैदा हो गई।घटनाक्रम अनुसार पूर्बिया शनिवार को नामांकन भरने रिटर्निंग ऑफिसर राजीव जैन के कक्ष में पहुंचे। इस दौरान कई समर्थक भी पूर्बिया के साथ अन्दर जा घुसे। आचार संहिता की पालना की दृष्टि से कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा देख व्यवस्था में लगे कलेक्ट्री परिसर स्थित चौकी पर कार्यरत एएसआई भगवतसिंह ने पूर्बिया के प्रस्तावकों को छोड़ बाकी लोगों को बाहर निकाल दरवाजा बन्द कर दिया। मगर पूर्बिया के एक प्रस्तावक रूप कुमार खुराना बाहर ही रह गए।पूर्बिया ने जब खुराना के बारे में पूछा तो उन्हें अन्दर लाने कहा गया । मगर यहां खुराना के साथ ब्लॉक अध्यक्ष अजयसिंह, दीपक राजोरा सहित कुछ अन्य कार्यकर्ता भी मौके का फायदा देख दम लगाते हुए कमरे में आ घुसे। यह कवायद एएसआई भगवतसिंह को रास नहीं आई और उन्होंने इन लोगों को बाहर निकालना आरम्भ कर दिया। इस बात को लेकर यहां एएसआई व कांग्रेसी आपस में उलझ पड़े और देखते ही देखते यहां हाथापाई व धक्का-मुक्की की नौबत आ गई और तनातनी वाले माहौल में एएसआई भगवतसिंह ने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजयसिंह को गिरेबान पकड़ कर धक्के मार कमरे से बाहर निकाल दिया।

No comments: