Tuesday, January 27, 2009

कटारिया सहित 11 लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई

उदयपुर नगर परिषद के वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत आपत्तियां दर्ज कराने की समयावधि मंगलवार को पूरी हो गई। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि वार्ड पुनर्गठन को लेकर शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया सहित 11 लोगों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर रामजीवन मीणा के समक्ष अपनी आपत्तियां दर्ज कराई। इनमें एक पूर्व पार्षद भी शामिल है।निर्धारित समयावधि में वार्ड पुनर्गठन को लेकर पूर्व शहर विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पार्षद नानालाल बया, बंशीलाल सोनी, कमला मीणा, गीता पालीवाल, दिग्विजय श्रीमाली (पूर्व पार्षद), प्रमोद सामर, फतहसिंह राठौड़, विजय आहूजा व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष ताराचन्द जैन ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई।एडीएम प्रशासन राम जीवन मीणा ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों पर अब सुनवाई कर योग्य आपत्तियों का निस्तारण कर वार्ड पुनर्गठन की रिपोर्ट राज्य सरकार के पास भेज दी जाएगी।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने निर्देशानुसार वार्ड पुनर्गठन के रूप में नगर परिषद के मौजूदा 50 वार्डों को बढ़ाकर 55 किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत गत 21 जनवरी को प्रारुप प्रकाशन कर सात दिन में आपत्तियां मांगी गई थी यह अवधि आज पूरी हो गई।

No comments: