Thursday, January 22, 2009

विलासराव देशमुख सोलापुर से लोकसभा चुनाव लडेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख ने लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस राकांपा के बीच सींटों के बटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 25 मिनट तक बातचीत की। मुलाकात के बाद विलासराव देशमुख ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालत पर चर्चा होने की बात पत्रकारों से कहा लेकिन सूत्रों की माने ते मुलाकात में विलासराव देशमुख के उस्मानाबाद एवं सुशील कुमार शिंदे सोलापुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर सामने आई थी कल तक कोई भी चुनाव लड़ने का राग अलापते राकांपा अध्यक्ष शरद पवार बारामती सीट अपनी पुत्री सुप्रिया सुले के लिए छोड़ शिरुर से चुनावी मैदान में उतरने की चौंकाने वाली खबर भी सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद देशमुख लगातार दिल्ली का चक्कर लगाते रहे हैं। पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिये जाने की भी चर्चा होती रही है। दिल्ली छोड़ने से पूर्व देशमुख की अहमद पटेल एवं दिग्विजय सिंह से मुलाकात ने आशंकाओं को और बल दिया है।

No comments: