Saturday, January 24, 2009

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू की

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज यहां प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा के सह राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान सिंह एवं विधानसभा में विरोधी दल की नेता वसुंधरा राजे भी उपस्थित थी।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में पर्यवेक्षकों के दौरे के संबंध में चर्चा कर प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, अखिल भारतीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) प्रकाश चन्द को सभी पर्यवेक्षकों से राय लेने के लिए अधिकृत किया गया।चतुर्वेदी ने बताया कि आज लोकसभा क्षेत्र उदयपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौल, भरतपुर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, चुरू, झुंझनूं ,पाली, जोधपुर, बाडमेर. बीकानेर और श्रीगंगानगर के पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट पर सुनवाई आज पूरी हो गई। बाकी 12 लोकसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों से सुनवाई कल प्रदेश कार्यालय पर होगी।उन्होंने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक कल दोपहर 12.00 बजे प्रदेश कार्यालय पर होगी। जिसमें लोकसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशियों के संबंध में ंचर्चा की जायेगी।

No comments: