Tuesday, January 27, 2009

वसुंधरा राजे के फोटो उतारने का काम शुरू

सर्व शिक्षा अभियान के तहत खरीदे गये स्कूली बस्तों पर अंकित तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के फोटो उतारने का काम शुरू कर दिया गया है । राज्य सरकार के आदेश पर पूगल रोड स्थित पुराने डाइट भवन में दिल्ली स्थित एक कंपनी के कारीगर इस काम में लगे हुये है । इस कंपनी ने लगभग 50 हजार बैग तैयार किये थे जिन पर वसुंधरा राजे का फोटो अंकित था ।पिछली सरकार के निर्णय अनुसार अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को चिंहित कर हर जिले में स्कूली बस्ते उपलब्ध कराये जाने थे । जिला स्तर पर ही इसके टेंडर कर बस्ते खरीदने की कार्यवाही की गई ।राज्य में सिर्फ जालौर जिले के अलावा कहीं भी स्कूली बस्तों का वितरण नहीं हो पाया । स्कूली बस्तों की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यवाही के चलते इनके वितरण का काम अटक गया ।सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक सूर्यनारायण सिंह के अनुसार अभी बस्तों के वितरण के आदेश नही है लेकिन इन बस्तों पर लगे तत्कालीन मुख्यमंत्री के फोटो हटाये जा रहे है ।

No comments: