Wednesday, January 21, 2009

कल्याण सिंह करेंगे वाजपेयी का चुनाव प्रचार

भाजपा से आज त्यागपत्र देने वाले कल्याण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लोकसभा चुनाव लखनऊ से लड़ने पर प्रचार करने की घोषणा की है।सिंह ने भाजपा से इस्तीफा देने के तुरंत बाद कहा, वाजपेयी के लिए मेरे मन में अपार श्रद्धा है । यदि वह लखनऊ से चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उनका चुनाव प्रचार करेंगे । उन्होंने कहा कि वाजपेयी को पता था कि पार्टी में उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है, फिर भी भाजपा में वाजपेयी ही ऐसे नेता हैं जिन्हें वह बेहद पसन्द करते हैं। उन्होंने कहा कि 2004 में भाजपा में शामिल होना उनकी राजनीतिक भूल थी। दिवंगत प्रमोद महाजन पार्टी के वरिष्ठ नेता बलवीर पुंज और दीनानाथ मिश्र ने वाजपेयी के कहने पर उन्हें भाजपा में शामिल करवाने की पहल की थी।उन्होंने कहा कि वह भाजपा नेताओं का आग्रह टाल नहीं सके थे. लेकिन वह मानते है कि भाजपा में शामिल होकर उन्होंने राजनीतिक भूल की थी।सिंह ने कहा कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लडेंगें, लेकिन यदि इस मसले पर अपना फैसला बदलते हैं तो उनका चुनाव क्षेत्र एटा ही होगा।उन्होंने कहा कि वह तो भाजपा नेतृत्व से सिर्फ बुलंदशहर सीट पर अपनी राय मानने का आग्रह कर रहा था, लेकिन उन्हें अफसोस है कि अशोक प्रधान को उनसे ज्यादा तरजीह दी गयी।उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में पांच और पूरे देश में 118 सीटों से ज्यादा हासिल नहीं कर पायेगी ।

No comments: