Tuesday, January 20, 2009

आंतकवाद और हिंसा के खिलाफ एक जुट हो : सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत

क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने युवाओं का आव्हान किया कि वे देश में बढ़ते आंतकवाद और हिंसा के खिलाफ एक जुट हो कर देश को बचाने का दृढ़ संकल्प ले।विधायक जाड़ावत सोमवार को स्थानीय प्रताप पार्क में नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित युवाओं की रैली को संबोधित कर रहे थे। जाड़ावत ने रैली में भाग लेने वाले युवाओं को आंतकवाद और हिंसा के विरुद्ध प्रतिज्ञा दिलाते हुए बुलन्दियों के साथ राष्ट्र हित में कार्य करने का आव्हान किया। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ प्रधान राजेश्वरी मीणा भी उपस्थित थी।इससे पूर्व अतिरिक्त अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने नेहरु युवा केन्द्र कार्यालय परिसर में आंतकवाद एवं हिंसा के विरुद्ध रैली को रवाना करने से पूर्व अपने उद्बोधन में कहा कि देश के युवा जागरुक हो कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए जिला एवं प्रशासन को सहयोग दे। उन्होने हरी झण्डी दिखा कर युवा रैली को रवाना किया।प्रारम्भ में नेहरु युवा केन्द्र के युवा समन्वयक एम.पी.ित्रवेदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि देश के 500 जिला मुख्यालयों पर नेहरु युवा संगठन के निर्देशानुसार युवाओं द्वारा आतंकवाद एवं हिंसा के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र परिसर में स्वतंत्रता सैनानी प्रभु दयाल जोशी, कवि अब्दुल जब्बार, प्रो. सुशीला लढ्ढा ने नेहरु युवा केन्द्र की आतंकवादियों के विरुद्ध इस मुहिम को गांव गांव, ढाणी ढाणी तक पहुंचाने पर बल दिया।

No comments: