Saturday, January 24, 2009

जनजाति छात्रों के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने शुरू की पैरवी

बी.एड. में प्रवेश से वंचित रहे जनजाति छात्रों के लिए विशेष बैच आरम्भ कर उन्हें ट्रेनिंग दिलाने गहलोत सरकार ने अपनी कोशिशें तेज कर दी है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह को पत्र लिखकर जनजाति छात्रों के लिए विशेष बैच आरंभ कराने की मान्यता प्रदान करने एनसीटीई को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है।गहलोत ने बीएड में प्रवेश से वंचित रहे जनजाति छात्रों की समस्या की तरफ केन्द्रीय मंत्री अर्जुन सिंह का ध्यान दिलाते हुए उन्हें अवगत कराया है कि राज्य सरकार प्रवेश से वंचित रहे अधिसूचित जनजातिय क्षेत्र (टीएसपी) के छात्रों को अधिसूचित क्षेत्र में स्थित 6 महाविद्यालयों के हिसाब से विशेष बैच के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाना चाहती है। इसकी केन्द्रीय सरकार द्वारा इजाजत दी जाए ।उल्लेखनीय है कि प्रवेश से वंचित रहे जनजाति छात्र पिछले लंबे समय से उदयपुर संभाग में आंदोलनरत है। छात्रों ने कई बार जंगी प्रदर्शन कर घंटों तक हाईवे जाम करने का कदम तक उठा लिया था। इसी आंदोलन के मद्देनजर गहलोत सरकार ने विशेष बैच आरंभ करने की इजाजत देने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है।इधर इस विषय को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उदयपुर संभाग के जनजाति क्षेत्र के विधायकों रघुवीर मीणा, महेन्द्रजीत मालवीय व सुरेन्द्र बामणिया ने लंबी चर्चा कर इस मामले को शीघ निपटाने की पैरवी की। इस चर्चा के समय प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पाण्डे सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद थे ।

No comments: