Saturday, January 24, 2009

एटनी करेंगे प्रधानमंत्री का नेतृत्व

केंद्रीय रक्षामंत्री एके. एंटनी गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्थान पर मौजूद रहेंगे।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह `अमर जवान ज्योति' पर राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि इस बार एंटनी प्रदान करेंगे। बाईपास सर्जरी की वजह से प्रधानमंत्री इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीतांशु कार ने बताया, ये समारोह रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित किए जाते हैं और प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में उनकी भूमिका का निर्वाह करना रक्षामंत्री के लिए सामान्य बात है।सोमवार को परेड के अवसर पर रक्षामंत्री ही राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल और समारोह के मुख्य अतिथि कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नुरसुल्तान नजरबायेव की अगवानी करेंगे।एंटनी 28 जनवरी को नेशनल कैडेट कार्प्स (एनसीसी) की रैली की भी अध्यक्षता करेंगे।रक्षामंत्री ही इस बार तीन मूर्ति भवन के लाउंज में एनसीसी कैडेट्स और गणतंत्र दिवस की झांकी के सदस्यों के जलपान का आयोजन करेंगे।

No comments: