Monday, January 26, 2009

जसवंत ने नाराज लोगों को मनाने की कूटनीति शुरू की

भाजपा के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता जसवंत सिंह ने अपने सांसद पुत्र मानवेन्द्र सिंह की आगामी लोकसभा चुनावों में मजबूत स्थिति करने के उद्देश्य से भाजपा के नाराज नेताओं तथा अल्पसंख्यक समुदाय को मनाने का प्रयास शुरू कर दिया है।अपने गृह जिले बाडमेर प्रवास पर पहुंचे जसवंत सिंह ने सबसे पहले दिग्गज जाट नेता गंगाराम चौधरी को बुलाकर लगभग एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की। इस मुलाकात के बाद गंगाराम की नाराजगी काफी हद तक दूर हो गयी।जसवंत सिंह ने लम्बे समय से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता जोगराज सिंह राजपुरोहित को भी बुलाया तथा उनके साथ आधा घंटा तक बातचीत की तथा उनकी पीडा को सुना।मुलाकात के बाद राजपुरोहित सहज लगे तथा उन्होंने संकेत दिया कि उनकी भाजपा से नाराजगी दूर हो गयी है। जसंवत ने गत लोकसभा चुनावों में उनके पुत्र मानवेन्द्र को रिकार्ड मतों से जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले अल्प संख्यक समुदाय के वरिष्ठ नेताओं से भी लंबी चर्चा की। अल्पसंख्यक समुदाय के सैकडों कार्यकर्ताओं ने जसवंत का सम्मान किया। जसवंत ने कहा कि हिन्दू मुसलमान मेरी दो बांहें है।

No comments: