Monday, January 12, 2009

भाजपा के स्टार को लडाया जाएगा लोकसभा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद समेत कई राज्यसभा सांसदों को अगला लोकसभा चुनाव लड़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है।भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी अब तक जितने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं उनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा एवं मुख्तार अब्बास नकवी के नाम शामिल है जो राज्य सभा के सदस्य भी हैं।सूत्रों ने बताया कि इनके अलावा कुछ और नये नामों पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इनमें राज्य सभा के सांसद जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, विक्रम सिंह, विनय कटियार और श्रीमती माया सिंह के नाम शामिल हैं।पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा को चुनाव लड़ाये जाने के बारे में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में राजनाथ सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है और उस पर विचार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि और भी नामों पर विचार किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिये अब तक 16 उम्दीवारों के नाम घोषित कर चुकी है जिसमे उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं जो अहमदाबाद से चुनाव लड़ेंगे ।

No comments: