Wednesday, January 28, 2009

लोकसभा चुनाव अप्रेल और मई में होंगे

भारत में यह साल लोकतंत्र के महापर्व यानी आम चुनाव का है। वहां इसकी तारीखों को लेकर अटकलें तेज हैं। इस बीच एक चुनाव आयुक्त ने इसके संकेत दे दिए। उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल से 15 मई के बीच लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे। लेकिन यह बयान आने के कुछ घंटों बाद दिल्ली से चुनाव आयोग ने सफाई जारी कर दी। इसमें कहा गया कि चुनाव की तारीखों को लेकर आयोग में अभी चर्चा तक नहीं हुई है।चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा, तारीखों को लेकर अभी चुनाव आयोग में चर्चा नहीं हुई है, लेकिन चुनाव आठ अप्रैल से 15 मई के बीच कराए जाएंगे। कुरैशी ने यहां इंडिया हाउस में एक व्याख्यान देने के बाद यह बात कही। वह जम्मू-कश्मीर चुनाव, 2008 विषय पर व्याख्यान देने आए थे। इस मौके पर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त शिव शंकर मुखर्जी भी मौजूद थे। दिल्ली में चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कुरैशी की बात का खंडन किया। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया, आम चुनाव की तारीख तय करने के लिए अभी तक आयोग में बैठक भी नहीं हुई है। इसलिए चुनाव की तारीख बताती कोई भी रिपोर्ट हकीकत से परे है। भारत में लोकसभा का कार्यकाल इस साल मई में खत्म होना है। इसलिए चुनाव की घोषणा जल्द ही होने के आसार हैं। चुनाव आयुक्त कुरैशी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सात चरणों में चुनाव कराना कठिन तो रहा, लेकिन इसके नतीजे काफी अच्छे रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद 61.5 फीसदी मतदान होना इस फैसले को सही ठहराता है। साथ ही, मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तो हुए ही। उन्होंने कहा, भारत के चुनाव आयोग की साख दुनिया में सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि भारतीय चुनाव में 67.1 करोड़ मतदाता भाग लेते हैं। इस तरह यह दुनिया के किसी भी देश की तुलना में बड़ा चुनाव होता है। इसके बावजूद भारत दुनिया का पहला देश है, जिसने इतने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया है। वह भी मतदान की गोपनीयता बरकरार रखते हुए।

No comments: