Thursday, January 15, 2009

समाजवादी पार्टी में जाने का अब तक नहीं सोचा : संजय दत

समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ मतभेद के एक दिन बाद अभिनेता संजय दत्त ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजनीति में आने के बारे में उन्होंने अब तक निर्णय नहीं किया है।राहुल ढोलकिया की फिल्म ``लम्हा'' की शूटिंग के लिए कश्मीर आए संजय ने कहा कि मैंने राजनीति में आने के लिए अब तक निर्णय नहीं किया है।कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने बुधवार को अपने अभिनेता भाई संजय दत्त के समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने पर निराशा जताई थी और कहा था कि उनके पिता कांग्रेसी थे और परिवार हमेशा कांग्रेस से जुड़ा रहा।संजय ने कहा कि उनके दिवंगत पिता सुनील दत्त राजनेता से ज्यादा एक सामाजिक कार्यकर्ता थे और उन्होंने राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा की।बालीवुड अभिनेता ने कहा कि नए साल के संकल्प के रूप में धूम्रपान एवं शराब छोड़ दी है। दत्त ने कहा कि नए साल पर मैंने धूम्रपान एवं शराब छोड़ दी है। अब देखते हैं भविष्य में क्या होता है।बालीवुड में कदम रखने के साथ ही विवादों में घिरे रहने वाले अभिनेता ने अहिंसा एवं गांधीगिरी की शपथ ले रखी है। उन्होंने कहा कि मुन्नाभाई श्रृंखला की अगली फिल्म का निर्माण 2010 में हो सकता है क्योंकि अभी तक स्क्रिप्ट सहित किसी भी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। यह पूछने पर कि उनकी जिंदगी का सबसे कठिन दौर कौन सा रहा तो दत्त ने कहा कि उनकी पूरी जिंदगी कठिनाईयों से भरी रही। उन्होंने कहा कि लेकिन मेरा मानना है कि मुंबई बम विस्फोट मामले में सजा सबसे कठिन दौर रहा।

No comments: