Tuesday, January 13, 2009

सोमु दादा माकपा में आने के लिए उत्साहित नहीं

लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी उन अटकलों पर उत्साहित नहीं दिखे, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें माकपा में वापस लाने की कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी से अपील नहीं करेंगे।यह पूछे जाने पर कि क्या वह माकपा में अपनी वापसी पसंद करेंगे, तो बोलपुर जाने के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपील नहीं करूंगा। चटर्जी ने कहा कि उन्हें इस तरह के कदम की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ अखबारों में इस बारे में पढ़ा है। किसी ने मुझसे इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।अगर माकपा उन्हें पार्टी में वापस ले लेती है तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी तो इस पर चटर्जी ने कहा कि यह काल्पनिक सवाल है। चटर्जी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया था जिससे, उनके खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई की जरूरत थी।पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री और राज्य सचिवालय के सदस्य सुभाष चक्रवर्ती द्वारा माकपा के राज्य सचिव विमान बोस को पार्टी में उनकी वापसी के बारे में पत्र लिखे जाने के संबंध में पूछे जाने पर चटर्जी ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुझे कुछ भी पता नहीं है।

No comments: