Monday, January 26, 2009

फूंक-फूंक कर कदम रख रही है भाजपा

हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के जो कारण रहे वे कहीं आगामी लोकसभा चुनावों में दोहराये नहीं जाएं, इसको लेकर पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रखती नजर आने लगी है।पार्टी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नियुक्त प्रदेश पर्यवेक्षक यशवंत सिन्हा पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा थावरचंद गहलोत राष्ट्रीय महामंत्री ने रविवार को जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय में हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के साथ ही संबंधित जिलाध्यक्षों से पार्टी के हार के जिम्मेदार कारणों की जानकारी लेते हुए फीड बैक लिया।सूत्रों ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत गहलोत व सिन्हा ने मौखिक फीड बैक लेने की बजाय विधानसभा चुनावों में हार के जो भी कारण रहे उनको पराजित प्रत्याशियों, जिलाध्यक्षों से कलमबद्ध करवाया ।सूत्रों ने बताया कि दोनों ही पर्यवेक्षकों ने आज पार्टी के जिलाध्यक्ष-महामंत्री, विधानसभा चुनाव जीतने वाले व पराजित प्रत्याशियों से अलग-अलग चर्चा कर तथ्यात्मक व जमीनी फीड बैक लेने की कवायद की। इस प्रक्रिया के बाद सिन्हा व गहलोत ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी तय करने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से राय लेने के लिए संसदीय सीटवार नियुक्त पर्यवेक्षकों से चर्चा भी की।इस चर्चा के रूप में उदयपुर जिले से भाजपा विधायक गुलाबचन्द कटारिया (उदयपुर शहर), बाबुलाल खराड़ी (झाड़ोल), पराजित प्रत्याशी रणधीर सिंह भीण्डर (वल्लभनगर), धर्मनारायण जोशी (मावली), नरेन्द्र मीणा (सलूम्बर), नानालाल अहारी (खेरवाड़ा), वंदना मीणा (उदयपुर ग्रामीण) के साथ ही शहर जिलाध्यक्ष ताराचन्द जैन व देहात जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला फीड बैक देने पर्यवेक्षकों के समक्ष उपस्थित हुए । यहां उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में आपसी फूट व भीतरघात के कारण भाजपा को उदयपुर जिले में करारी हार का सामना करना पड़ा था ।

No comments: