Wednesday, January 21, 2009

वीर प्रताप का जीवन सदैव प्रेरणास्पद : विधायक कल्याणसिंह चौहान

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की 412वीं पुण्यतिथि पर सुबह से देर रात्रि तक कई कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस अवसर पर नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान ने कहा कि वीर प्रताप का जीवन सदैव प्रेरणास्पद है।चौहान ने कहा कि नाथद्वारा तहसील क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रताप प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ताकि आने वाली पीढ़ी प्रताप के आदर्शों एवं सिद्धांतों को जीवन में उतार सके। चौहान सोमवार को देर सायं प्रताप के सहयोगी रणबाकुरों की स्मारकों पर पुष्पाजंलि कर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।प्रताप मंच मेवाड़ के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में स्वतत्रता सेनानी मदन मोहन सोमटिया, लीलाधर गुर्जर, सौभाग्यमल सिंघवी, ज्योतिषाचार्य रामदेव दीक्षित ने विचार व्यक्त किए। प्रताप मंच मेवाड़ के सचिव एडवोकेट संजय माण्डोत ने रक्त तलाई स्थित रणक्षेत्र में महाराणा प्रताप व इनके सहयोगी रणबाकुरों की प्रतिमाएं स्थापित कराने की बात कही। संगोष्ठी में शिक्षाविद् मुकेश राही ने भी विचार व्यक्त किए। आभार आयोजक प्रताप मंच मेवाड़ के अध्यक्ष कृष्णकांत पालीवाल ने व्यक्त किया।

No comments: