Saturday, January 24, 2009

भाजपा शासन में हुये भ्रष्टाचार के लिये माथुर की अध्यक्षता में आयोग का गठन

राजस्थान सरकार ने पिछले भाजपा शासन में हुये भ्रष्टाचार, दुराचरण, लापरवाही, पक्षपात तथा सत्ता के दुरूपयोग एवं राजकोष को हानि पहुंचाने के मामले में जांच के लिये जस्टिस एन एन माथुर की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया है।इस आयोग में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी इन्द्रजीत खन्ना तथा भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी एच.एन. मीणा सदस्य होंगे । यह आयोग वर्ष 2004 से 2008 तक की अवधि के दौरान के मामलें की जांच कर राज्य सरकार को छह माह में अपनी रिपोर्ट देगा ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयोग के बारे में बताया कि यह कमीशन आफ इन्क्वारिज एक्ट के तहत गठित नहीं किया गया है । सरकार का उद्देश्य आम जन के सामने सच्चाई लाना है । सच्चाई सामने आने पर जनता अपने आप सजा देती है ।यह आयोग जयपुर विकास प्राधिकरण, आवासन मंडल, राजस्व विभाग के संबंधित संस्थाओं द्वारा किये गये भू-उपयोग परिवर्तन तथा भूराजस्व अधिनियम की धारा 90 बी के तहत निस्तारित प्रकरण, विभिन्न संस्थाओðं, व्यक्तियों, ट्रस्ट आदि को नियमों के विरूद्ध किये गये भू-आवंटन एवं वित्तीय लाभ- अनुचित लाभ के लिये भूमि अधिग्रहण से मुक्ति, अवांछित लाभ के लिये मास्टर प्लान में संशोधन के संबंध में राज्य सरकार को कार्यवाही करने के संबंध में परामर्श देगा ।

No comments: