Thursday, January 29, 2009

कांग्रेस के 30 प्रतिशत टिकट युवा उम्मीदवारों को दिए जाएंगे

आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 30 प्रतिशत टिकट युवा उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। इस तरह की मांग कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने की थी। सूत्रों के मुताबिक राहुल की बात पर अंतिम मोहर कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लगा दी गई है। कार्य समिति की बैठक में यह फैसला भी हुआ है कि कांग्रेस इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेगी। राज्यों में गठबंधन स्थिति को देखते हुए किए जाएंगे।कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कार्य समिति के सामने युवाओं को महत्व देने का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। शुरू में युवाओं को 10 प्रतिशत टिकट देने की बात कही गई। लेकिन, लंबी बहस के बाद यह प्रतिशत 30 तक पहुंचा गया।युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस की ओर से इस बार नया नारा दिया जा रहा है। हमेशा कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ वाला नारा देने वाली कांग्रेस इस बार के चुनाव में `कांग्रेस युवाओं के साथ' का नारा दे रही है। कार्य समिति के सामने राहुल गांधी ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी जिक्र किया। राहुल का कहना था कि इस बारे में विचार करने की जरूरत है कि ओबामा को जीत कैसे हासिल हुई।

No comments: