Wednesday, January 28, 2009

निलंबन की समाप्ति के लिये पार्टी आलाकमान ने कोई शर्त नहीं रखी

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण राणे ने कहा है कि पार्टी से उनके निलंबन की समाप्ति के लिये पार्टी आलाकमान ने कोई शर्त नहीं रखी है और इस संबंध में अगले चार-पांच दिन के भीतर फैसला किया जायेगा।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल और महाराष्ट्र के प्रभारी तथा रक्षामंत्री ए के एन्टनी से आज यहां मुलाकात के बाद राणे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को कांग्रेस पार्टी में ही बने रहने के अपने फैसले से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि एंटनी ने उन्हें बताया है कि उनके निलंबन की समाप्ति के बारे में जल्द ही कोई ``सकारात्मक'' फैसला किया जायेगा जिसकी अगले कुछ दिनों में औपचारिक घोषणा की जायेगी।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अथवा पार्टी संगठन में कोई जिम्मेदारी सौंपने के बारे में उनकी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया पार्टी से उनके निलंबन के समाप्ति के लिये कांग्रेस आलाकमान के किसी वरिष्ठ नेता ने उनसे माफी मांगने के लिये नहीं कहा है।राणे ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे के साथ उनके कोई मतभेद नहीं है और सभी के साथ मित्रता और सौहार्दपूर्ण संबंध बने रहेंगे। राणे ने कहा कि निलंबनअ समाप्ति संबंधी औपचारिक फैसला हो जाने के बाद वह आगामी लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभायेंगे और राज्य से ज्यादा लोकसभा सीटों पर पार्टी की भारी जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से काम करेंगे।यह पूछे जाने पर कि क्या वह महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडेंगे राणे ने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है लेकिन यदि पार्टी के नीति सिध्दान्तों और कार्यक्रम पर चलना है और पार्टी निर्देशानुसार काम करना है तो पार्टी जो फैसला करेगी उस पर अमल किया जायेगा।

No comments: